मिस्र में सुरक्षा चौकी पर हमला, कई पुलिसकर्मी हताहत
दक्षिण पश्चिमी मिस्र में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के हमले में कम से कम 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस आक्रमण में 3 अन्य लोग घायल हो गए।
स्काईन्यूज़ के अनुसार मिस्र के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि मिस्र में खरगा शहर से 70 किलोमीटर दूर अल नकब की एक सुरक्षा चौकी पर कल रात हमला हुआ। इस हमले के बाद मिस्री सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 हमलावर मारे गए। बयान में कहा गया है कि बलों ने हमले के बाद बचकर भागने में सफल रहे बाकी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि हमले में 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। मिस्र में अधिकतर हमले पिछले कुछ समय के दौरान सीना प्रायद्वीप के उत्तर में हुए हैं।
इसी बीच मिस्र के राष्ट्रपति ने बताया है कि सीना प्रायद्वीप में आतंकवादियों से मुक़ाबले के लिए कम से कम 25000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।