मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्सिको की सीमा पर बनाई जाने वाली दीवार के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिये हैं।
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इस योजना पर तुरंत कार्य आरंभ किया जाएगा। डोनाल्ड टंप ने कहा कि मैक्सिको से लगने वाली अमरीका की सीमा पर बनाई जाने वाली दीवार, जहां एक ओर अमरीका में घुसने वाले अवैध अप्रवासियों को रोकेगी वहीं पर इसके माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी को भी रोका जा सकेगा।
अमरीकी राष्ट्रपति का कहना है कि दीवार बनाए जाने का ख़र्च मैक्सिको को देना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ ही समय के भीतर यह दीवार बननी आरंभ हो जाएगी।
ट्रंप ने यह हस्ताक्षर एेसी स्थिति में किये हैं कि जब हज़ारों अमरीकी, डोनाल्ड ट्रंप के हालिया कुछ फैसलों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं। एक सर्वेक्षण में बताया गया है कि अमरीका के नए राष्ट्रपति ट्रंप के कई फैसलों का अधिकांश अमरीकी समर्थन नहीं करते।