मैक्सिको में ट्रम्प के ख़िलाफ़ व्यापक प्रदर्शन
मैक्सिको के हज़ारों लोगों ने इस देश के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन करके अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प को विश्व के लिए ख़तरा बताया है।
प्रदर्शनकारियों ने नए अमरीकी राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ बैनर व प्ले कार्ड उठा कर तथा नारे लगा कर ट्रम्प को अमरीका व मैक्सिको के लिए ख़तरा बताया और उनकी कार्यवाहियों की निंदा की। ज्ञात रहे कि ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद से मैक्सिको के साथ अमरीका के संबंध हालिया दशकों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।
ट्रम्प ने अमरीका व मैक्सिको के बीच दीवार बनाने की घोषणा करके मैक्सिको के लोगों का क्रोध भड़का दिया है। उन्होंने मैक्सिको के पलायनकर्ताओं को अपराधी कहा है। ट्रम्प ने चुनाव अभियान के दौरान हमेशा अपने विवादित भाषणाों में कहा था कि अगर वे राष्ट्रपति बन गए तो शरणार्थियों और मुसलमानों के अमरीका में आगमन पर प्रतिबंध लगा देंगे और मैक्सिको के पलायनकर्ताओं के अमरीका में प्रवेश को रोकने के लिए दोनों देशों के बीच दीवार बनवा देंगें। वाॅशिंग्टन पोस्ट द्वारा हाल ही में कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार अमरीका के 60 प्रतिशत लोग, नए राष्ट्रपति के क्रियाकलाप की पुष्टि नहीं करते। (HN)