जेसीपीओए पर सभी पक्ष पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेंः मोग्रेनी
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फेडरिका मोग्रेनी ने ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक यूकिया अमानो से अपनी अलग अलग मुलाक़ात में कहा कि जेसीपीओए के समाप्त होने तक समस्त पक्षों को इस पर पूरी तरह कटिबद्ध रहना चाहिए।
यूरोपीय संघ ने शुक्रवार की शाम एक बयान में कहा कि फ़ेडरिका मोग्रेनी ने इन मुलाक़ातों में इस बात पर बल देते हुए कि जेसीपीओए के क्रियान्यवन पर प्रतिबद्धता सभी पक्षों के लिए महत्वपूर्ण है, कहा कि यह समझौता जैसा कि भविष्यवाणी की गयी थी, अपने मार्ग पर अग्रसर है।
ज्ञात रहे कि यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी जेसीपीओए के संयुक्त आयोग की संयोजक हैं। उन्होंने शुक्रवार की शाम म्यूनिख़ सुरक्षा सम्मेलन के अवसर पर विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से मुलाक़ात की थी। (AK)