राष्ट्रपति ने पत्नी को बनाया उप राष्ट्रपति, विपक्ष नाराज़
https://parstoday.ir/hi/news/world-i36982-राष्ट्रपति_ने_पत्नी_को_बनाया_उप_राष्ट्रपति_विपक्ष_नाराज़
आज़रबाईजान गणराज्य के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेफ़ ने अपनी पत्नी को उप राष्ट्रपति नियुक्त किया है जिस पर मीडिया में एक नई बहस छिड़ गई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २२, २०१७ ११:३८ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति ने पत्नी को बनाया उप राष्ट्रपति, विपक्ष नाराज़

आज़रबाईजान गणराज्य के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेफ़ ने अपनी पत्नी को उप राष्ट्रपति नियुक्त किया है जिस पर मीडिया में एक नई बहस छिड़ गई है।

राष्ट्रपति अलीयेफ़ ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर एक आदेश जारी करते हुए कहा कि मेहरीबान अलीयेवा को आज़रबाइजान गणराज्य का उप राष्ट्रपति नियुक्त किया जाता है।

52 साल की अलीयेवा सत्ताधारी येनी आज़रबाइजान पार्टी की सांसद रही हैं और हैदर अलीयेव फ़उंडेशन नाम की प्रभावशाली काल्याणकारी संस्था चलाती हैं।

उप राष्ट्रपति की यह नियुक्ति वर्ष 2016 में संविधान संशोधन के बाद संभव हुई है।

विपक्षी दलों का कहना है कि अलीयेवा को उप राष्ट्रपति बनाया जाना ग़ैर लोकतांत्रिक फ़ैसला है और यह सत्ता पर अलीयेव परिवार की पकड़ मज़बूत करने की कोशिश है।

विपक्षी नेता गैंबर का कहना है कि 21वीं शताब्दी में वंशवाद की कोई गुंजाइश नहीं है।

आलोचकों का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी ने अपने सभी विरोधियों को दबा दिया है।