अमरीका की एकपक्षीय नीति पर मैक्सिको की प्रतिक्रिया
मैक्सिको सरकार ने घोषणा की है कि शरणार्थियों के बारे में ट्रम्प सरकार की हर एकपक्षीय कार्यवाही, निंदनीय है।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार मैक्सिको के विदेशमंत्री ने कहा है कि उनका देश अमरीका के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के उस नए आदेश को स्वीकार नहीं करता जिसमें शरणार्थियों के बारे में शत्रुतापूर्ण नए क़ानून बढ़ाए गए हैं। लुईस विदेग्रे ने कहा कि एक सरकार द्वारा थोपा गया एकतरफा निर्णय उनका देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता। मैक्सिको के विदेशमंत्री लुइस विदेग्र के अनुसार गैर-दस्तावेजी अप्रवासियों को अमेरिका से निर्वासित किये जाने के ट्रम्प प्रशासन का निर्णय अति निंदनीय फैसला है। उन्होंने किहा कि इस मामले को हम संयुक्त राष्ट्रसंघ में ले जाएंगे।
ज्ञात रहे कि ट्रम्प प्रशासन ने मंगलवार को यह घोषणा की थाी कि अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से रह रहे लोगों को देश छोडऩा ही होगा। अमरीका के आतंरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री ने कहा है कि जो लोग बिना क़ानूनी दस्तावेज़ के अमरीका में घुस आए हैं उनको उनके देशों को वापस किया जाएगा।