म्यांमार में भूकंप 24 की मौत
(last modified Tue, 14 Mar 2017 15:13:24 GMT )
Mar १४, २०१७ २०:४३ Asia/Kolkata
  • म्यांमार में भूकंप 24 की मौत

उत्तरी म्यांमार में आए भूकंप में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार मंगलवार को म्यांमार के सामाजिक मामलों के मंत्रालय ने घोषणा की है कि उत्तरी म्यांमार के यांगून में भूकंप के तेज़ झटके लगे हैं। ख़बरों के मुताबिक़ यांगून में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 नापी गई है।

म्यांमार की मीडिया के अनुसार यांगून में आए भूकंप में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है। प्रात रिपोर्टों के अनुसार यांगून में आए भूकंप में कई धार्मिक स्थान पूरी तरह तबाह हो गए है। म्यांमार के समाजिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार यांगून में भूकंप के कारण पानी और बिजली सेवा पूरे क्षेत्र में ठप्प हो गई है और कई आवासीय मकान नष्ट हो गए जबकि समाजिक मामलों के मंत्रालय ने मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि की आशंका से भी इंकार नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष अप्रैल में भी, उत्तर पश्चिमी म्यांमार में 6.9 की तीव्रता से आए भूकंप में 151 लोग मारे गए थे जबकि 212 लोग घायल हो गए थे। (RZ)

 

टैग्स