कोरिया संकट का समाधान होना चाहिएः पोप फ़्रांसिस
इसाइयों के वरिष्ठ धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस ने कहा है कि कोरिया संकट के समाधान के लिए वे मध्यस्त बनने को तैयार हैं।
रोएटर के अनुसार कैथोलिक इसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू ने कहा है कि यदि कोरिया प्रायःद्वीप में कोई युद्ध छिड़ता है तो इसमें बहुत बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे जाएंगे।
पोप फ़्रांसिस ने कहा कि इसी बात के दृष्टिगत विश्व के सभी धर्मगुरूओं से मेरा अनुरोध है कि कोरिया संकट के समाधान के लिए वे आगे आएं। उन्होंने कहा कि मानवता की सुरक्षा के लिए हमें आगे आना चाहिए क्योंकि यदि किसी भी प्रकार का युद्ध छिड़ता है तो फिर उससे व्यापक स्तर पर विनाश होगा।
ज्ञात रहे कि हालिया कुछ सप्ताहों के दौरान कोरिया प्रायःद्वीप में तनाव बढ़ता जा रहा है जहां पर अमरीका की उपस्थिति ने इसे अधिक संकटग्रस्त कर दिया है।