अफ़ग़ानिस्तन के राष्ट्रपति ने रद्द किया पाकिस्तान की यात्रा का न्योता
https://parstoday.ir/hi/news/world-i41148-अफ़ग़ानिस्तन_के_राष्ट्रपति_ने_रद्द_किया_पाकिस्तान_की_यात्रा_का_न्योता
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान यात्रा का निमंत्रण रद्द कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०४, २०१७ १०:४४ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तन के राष्ट्रपति ने रद्द किया पाकिस्तान की यात्रा का न्योता

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान यात्रा का निमंत्रण रद्द कर दिया है।

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे पाकिस्तान की यात्रा पर नहीं जाएंगे। जियो न्यूज़ के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा है कि जबतक काबुल विश्वविद्यालय और मज़ार शरीफ़ में किये जाने वाले हमलों के आरोपियों को हमें नहीं सौंपा जाता उस समय तक मैं पाकिस्तान की यात्रा पर नहीं जाऊंगा।

अशरफ़ ग़नी के प्रवक्ता ने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति के इस वक्तव्य की पुष्टि करते हुए बताया है कि उन्होंने पाकिस्तान के एक शिष्टमण्डल के साथ भेंट के बाद पाकिस्तान आने का निमंत्रण रद्द कर दिया।  अशरफ़ ग़नी ने इसी के साथ यह मांग की है कि पाकिस्तान में तालेबान के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।