अफ़ग़ानिस्तन के राष्ट्रपति ने रद्द किया पाकिस्तान की यात्रा का न्योता
May ०४, २०१७ १०:४४ Asia/Kolkata
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान यात्रा का निमंत्रण रद्द कर दिया है।
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे पाकिस्तान की यात्रा पर नहीं जाएंगे। जियो न्यूज़ के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा है कि जबतक काबुल विश्वविद्यालय और मज़ार शरीफ़ में किये जाने वाले हमलों के आरोपियों को हमें नहीं सौंपा जाता उस समय तक मैं पाकिस्तान की यात्रा पर नहीं जाऊंगा।
अशरफ़ ग़नी के प्रवक्ता ने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति के इस वक्तव्य की पुष्टि करते हुए बताया है कि उन्होंने पाकिस्तान के एक शिष्टमण्डल के साथ भेंट के बाद पाकिस्तान आने का निमंत्रण रद्द कर दिया। अशरफ़ ग़नी ने इसी के साथ यह मांग की है कि पाकिस्तान में तालेबान के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
टैग्स