पाकिस्तान, वार्षिक बजट पेश, रक्षा क्षेत्र में 7 प्रतिशत की वृद्धि
(last modified Sat, 27 May 2017 03:00:36 GMT )
May २७, २०१७ ०८:३० Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान, वार्षिक बजट पेश, रक्षा क्षेत्र में 7 प्रतिशत की वृद्धि

पाकिस्तान के केन्द्रीय वित्तमंत्री इस्हाक़ डार ने अगले वित्तवर्ष 2017-18 का 47 खरब 50 अरब रुपये का बजट पेश कर दिया।

ज्ञात रहे कि सत्ताधारी दल मुस्लिम लीग (एन) ने पहली बार अपने शासन काल का पांचवां बजट पेश किया है। इससे पहले इस बजट की केन्द्रीय मंत्रीमंडल से मंज़ूरी ली गयी। बजट भाषण में पाकिस्तान के वित्तमंत्री का कहना था कि पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार इस निर्वाचित प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री पांचवां बजट पेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संक्षेप में मैं पिछले चार वर्ष की स्थिति बताना चाहता हूं, 2013 में देश दिवालिया होने के निकट था, बजट घाटा 8 प्रतिशत से बढ़ चुका था, ऊर्जा का संकट सीमा से अधिक था जबकि जीडीपी में वृद्धि 5.3 प्रतिशत है जो पिछले दस वर्ष में विकास का सबसे ऊंचा स्तर है।

उनका कहना था कि पिछले चरणों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को अस्थिर घोषित किया जा चुका था, अंतर्राष्ट्रीय बैंक पाकिस्तान के साथ काम करने से बच रहे थे, आज पाकिस्तान विकास के मार्ग पर अग्रसर है और पाकिस्तान 2030 तक दुनिया की 20 बड़ी आर्थिक शक्ति में शामिल हो जाएगा।

जारी बजट में सरकार ने रक्षा के लिए राशि में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है। 2016-17 में सरकार ने रक्षा के लिए 860 अरब रुपये विशेष किए थे किन्तु मुस्लिम लीग (एन) ने अपनी सरकार के अंतिम साल बजट में रक्षा के लिए 920 अरब रुपये का सुझाव दिया है।

ज्ञात रहे कि जारी बजट में 19.36 प्रतिशत राशि रक्षा मामलों से विशेष की गयी है। पिछले वर्ष रक्षा के लिए विशेष राशि पूरी ख़र्च नहीं हुई, 860 अरब में से 841 अरब रुपये का बजट ख़र्च किया गया है। (AK)