सोमालिया में हज़ारों बच्चों पर मंडराता हुआ मौत का ख़तरा
(last modified Fri, 30 Jun 2017 05:29:44 GMT )
Jun ३०, २०१७ १०:५९ Asia/Kolkata
  • 15 मार्च 2017 की इस तस्वीर में सोमालिया के दक्षिण-पश्चिमी बे क्षेत्र के केन्द्र बैदुआ क़स्बे में एक कुपोषित बच्चे का वज़न करते हुए एड वर्कर
    15 मार्च 2017 की इस तस्वीर में सोमालिया के दक्षिण-पश्चिमी बे क्षेत्र के केन्द्र बैदुआ क़स्बे में एक कुपोषित बच्चे का वज़न करते हुए एड वर्कर

एक अंतर्राष्ट्रीय परोपकारी संस्था ने चेतावनी दी है कि अफ़्रीक़ी देश सोमालिया में सूखे के कारण फैली भुखमरी से कम से कम 20 हज़ार बच्चों पर मौत का ख़तरा मंडरा रहा है।

शेनहुआ के अनुसार, ‘भुखमरी उन्मूलन के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग व बाल मुक्ति संगठन’ के प्रमुख हसन नूर सअदी ने गुरुवार को कहा कि अगर सोमालिया के लिए मानवीय सहायता नहीं बढ़ी तो इस देश में 20 हज़ार बच्चे भुखमरी के कारण मर जाएंगे।

इस संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, सोमालिया में कुपोषण के कारण इस देश के सूखे से प्रभावित 9 क्षेत्रों के आधे बच्चों पर मौत का ख़तरा मंडरा रहा है।

हसन नूर सअदी ने कहा कि सोमालिया में हालिया बारिश छिट पुट हुयी जिसका कृषि उत्पाद के उगने में कोई असर नहीं पड़ा, इसी वजह से सोमालिया में खाद्य पदार्थ के भंडार की ओर से चिंता बढ़ती जा रही है।

इस अंतर्राष्ट्रीय परोपकारी संगठन के प्रमुख के अनुसार, सोमालिया में भुखमरी से पैदा हुए मौत के ख़तरे को दूर करने के लिए लगभग डेढ़ अरब डॉलर मदद की ज़रूरत है जबकि इस संदर्भ में अब तक 50 करोड़ 50 लाख डॉलर का बजट ही विशेष हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, सोमालिया में लगभग 67 लाख लोगों को मानवीय सहायता की ज़रूरत है और इस देश में स्थिति दिन ब दिन बुरी से बुरी होती जा रही है। (MAQ/N)