पाकिस्तान और ताजकिस्तान ने संबंधों के विस्तार पर बल दिया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद नवाज़ शरीफ़ और ताजेकिस्तान के राष्ट्रपति इमाम अली रहमान ओफ़ के मध्य मुलाक़ात हुई जिसमें दोनों पक्षों और आपसी रुझान के विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
ताजकिस्तएन के राष्ट्रपति इमाम अली रहमान के साथ होने वाली मुलाक़ात के अवसर पर नवाज़ शरीफ़ का कहना था कि पाकिस्तान समस्त पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध चाहता है। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ कश्मीर सहित समस्त मतभेदों का शांतिपूर्ण हल चाहते हैं किन्तु दुर्भाग्य से हमारे सकारात्मक प्रयासों का भारत ने उत्तर नहीं दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति व स्थिरता पाकिस्तान के हित में है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि जारी वर्ष, पाकिस्तान और ताजेकिस्तान की दोस्ती की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, शंघाई शिखर सम्मेलन में सदस्यता के लिए ताजेकिस्तान के समर्थन का आभारी हूं। उनका कहना था कि ताजेकिस्तान के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सबंधों को विस्तृत करना चाहते हैं। (AK)