मैक्सिको में जेल में भड़की हिंसा में मारे गए 28 क़ैदी
(last modified Fri, 07 Jul 2017 10:59:05 GMT )
Jul ०७, २०१७ १६:२९ Asia/Kolkata
  • मैक्सिको में जेल में भड़की हिंसा में मारे गए 28 क़ैदी

मैक्सिको की अकापुल्को की जेल में हिंसा भड़कने से कम से कम 28 कैदियों की मौत हो गई।

रोएटर्ज़ ने बताया है कि  जेल प्रशासन के अनुसार जेल के अंदर दो गिरोहों के बीच झगड़ा शुरू हुआ जिसने हिंसा का रूप ले लिया।  बंदियों के इस झगड़ें में 28 कैदियों की मौत हो गई। इसके अलावा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।    अकापुल्को, मैक्सिकों के गिरेरो राज्य का सबसे बड़ा शहर है। इसको मैक्सिकों के सबसे अधिक अराजक शहरों में से एक माना जाता है। है।  एक अधिकारी ने नाम छिपाने की शर्त पर बताया कि 4 कैदियों के सिर काटकर धड़ से अलग कर दिए गए।  ज्ञात रहे कि इस साल मौक्सिको में हिंसक अपराधों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ी है। पिछले कुछ सालों में हत्या के मामलों में मैक्सिको में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।