मैक्सिको में जेल में भड़की हिंसा में मारे गए 28 क़ैदी
Jul ०७, २०१७ १६:२९ Asia/Kolkata
मैक्सिको की अकापुल्को की जेल में हिंसा भड़कने से कम से कम 28 कैदियों की मौत हो गई।
रोएटर्ज़ ने बताया है कि जेल प्रशासन के अनुसार जेल के अंदर दो गिरोहों के बीच झगड़ा शुरू हुआ जिसने हिंसा का रूप ले लिया। बंदियों के इस झगड़ें में 28 कैदियों की मौत हो गई। इसके अलावा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अकापुल्को, मैक्सिकों के गिरेरो राज्य का सबसे बड़ा शहर है। इसको मैक्सिकों के सबसे अधिक अराजक शहरों में से एक माना जाता है। है। एक अधिकारी ने नाम छिपाने की शर्त पर बताया कि 4 कैदियों के सिर काटकर धड़ से अलग कर दिए गए। ज्ञात रहे कि इस साल मौक्सिको में हिंसक अपराधों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ी है। पिछले कुछ सालों में हत्या के मामलों में मैक्सिको में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
टैग्स