कैमरून में बम हमला, 14 हताहत 30 घायल
(last modified Thu, 13 Jul 2017 12:44:18 GMT )
Jul १३, २०१७ १८:१४ Asia/Kolkata
  • 22 जुलाई 2015 को उत्तरी कैमरून के शहर मरूआ में हुए धमाके के कुछ पीड़ितों के अवशेष को कंबल में लेकर सुरक्षा बल के जवान ले जाते हुए
    22 जुलाई 2015 को उत्तरी कैमरून के शहर मरूआ में हुए धमाके के कुछ पीड़ितों के अवशेष को कंबल में लेकर सुरक्षा बल के जवान ले जाते हुए

कैमरून में आतंकवादी संगठन बोको हराम के 2 आतंकियों के आत्मघाती हमले में कम से कम 14 लोग हताहत और 30 अन्य घायल हुए। 

यह घटना बुधवार की शाम कैमरून के पूर्वोत्तरी इलाक़े में स्थित वाज़ा क़स्बे में एक बाज़ार में घटी। यह क़स्बा नाइजीरिया की सीमा के निकट स्थित है।
स्थानीय अधिकारी के अनुसार, आत्मघातियों ने बाज़ार में उस जगह पर आत्मघाती धमाका किया जहां होटल, टेलीफ़ोन केबिन और गुमटियां थीं। सूत्र ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है कहा, “क़स्बे को सील कर दिया गया है। न कोई उसमें दाख़िल हो सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है।” 
हालांकि बोको हराम नाइजीरिया में वजूद में आया है लेकिन दाइश से जुड़े इस गुट ने कैमरून, चाड और नाइजीरिया में अनेक हमले किए। (MAQ/N)