पाकिस्तान के लाहौर शहर में धमाका, 25 हताहत 39 घायल
(last modified Mon, 24 Jul 2017 13:21:55 GMT )
Jul २४, २०१७ १८:५१ Asia/Kolkata
  • 24 जुलाई 2017 को लाहौर में पाकिस्तानी राहत कर्मी घटनास्थल से पीड़ितों के शव हटाते हुए (एएफ़पी के सौजन्य)
    24 जुलाई 2017 को लाहौर में पाकिस्तानी राहत कर्मी घटनास्थल से पीड़ितों के शव हटाते हुए (एएफ़पी के सौजन्य)

पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में एक बम धमाके में कम से कम 25 लोग हताहत और 39 अन्य घायल हुए हैं। 

पाकिस्तानी अख़बार द डान के अनुसार, सोमवार को यह धमाका लाहौर के केन्द्र में स्थित टेक्नालॉजी पार्क के पास घटा। 
पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल के सहायक हैदर अशरफ़ ने बताया कि बॉमर ने यह धमाका किया जिसमें मुख्य रूप से पुलिस को निशाना बनाया।
गृह मंत्री चौधरी निसार अली ख़ान ने कहा कि हताहत होने वालों में ज़्यादा तर पुलिस अधिकारी और कुछ दर्शक थे। 
रिपोर्ट मिलने तक किसी गुट ने इस घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली लेकिन इस तरह के हमले आम तौर पर पाकिस्तानी तालेबान मिलिटेंट्स करते हैं। 
उधर पाकिस्तानी प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ ने एक बयान में इस धमाके की भर्त्सना करते हुए घायलों को हर प्रकार के संभावित एलाज के निर्देश दिए हैं। (MAQ/N)