वेनेज़ोएला ने की सीआईए के षडयंत्र की आलोचना
https://parstoday.ir/hi/news/world-i46112-वेनेज़ोएला_ने_की_सीआईए_के_षडयंत्र_की_आलोचना
वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति ने इस देश के विरुद्ध सीआईए के नए षडयंत्र की कड़ी आलोचना की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul २५, २०१७ १४:४५ Asia/Kolkata
  • वेनेज़ोएला ने की सीआईए के षडयंत्र की आलोचना

वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति ने इस देश के विरुद्ध सीआईए के नए षडयंत्र की कड़ी आलोचना की है।

निकोलस मादूरो ने कोलंबिया और मेक्सिको की सरकारों से मांग की है कि वेनेज़ोएला की सरकार का तख़्ता पलटने के संबन्ध में अमरीकी गुप्तचर सेवा सीआईए के साथ सहकारिता के बारे में वे स्पष्टीकरण दें।  उन्होंने कहा कि सीआईए के प्रमुख ने यह बात स्वीकार की है कि वेनेज़ोएला की सरकार का तख़्ता पलटने के उद्देश्य से कोलंबिया और मेक्सिको की सरकारें हमारे साथ सहयोग कर रही हैं।  वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति के अनुसार हमारे आंतरिक मामलों में यह खुला हुआ हस्तक्षेप है।

इससे पहले सीआईए के प्रमुख ने कहा था कि वनेज़ोएला के परिवर्तनों के बारे में वाशिग्टन, कोलंबिया और मैक्सिको को कुछ सुझाव दे रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान वेनेज़ोएला में लगातार विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं जिनके बारे में बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को अमरीका का समर्थन प्राप्त है और वे वेनेज़ोएला की लोकतांत्रिक सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं।