नवाज़ शरीफ को न्यायालय ने दोषी माना
(last modified Fri, 28 Jul 2017 07:30:00 GMT )
Jul २८, २०१७ १३:०० Asia/Kolkata
  • नवाज़ शरीफ को न्यायालय ने दोषी माना

पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस देश के सुप्रीम कोर्ट ने दोषी माना है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने इस मामले में आपसी सहमति के बाद यह फैसला लिया है।  न्यायालय के इस निर्णय के आधार पर नवाज़ शरीफ़ अब प्रधानमंत्री के पद पर नहीं रह पाएंगे।

नवाज और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग जैसे संगीन आरोप हैं। नवाज शरीफ से सीधे जुड़े मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संयुक्त जांच दल "जेआईटी" गठित किया गया था। जेआईटी ने 10 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय को सौंपी थी।  सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसस पहले पीठ में शामिल रहे दो जजों के 11 अगस्त तक के लिए इस्लामाबाद से बाहर होने की बात कही गई थी।  जेआईटी ने अपनी रपट में शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहराने की सिफारिश की है।

ज्ञात रहे कि पनामा केस में याचिका दायर करने वालों में से एक पूर्व क्रिकेटर एवं पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ पार्टी के अध्यक्ष इमरान ख़ान पनामा केस में याचिका दायर करने वालों में से एक हैं।  उन्होंने  पिछले दिनों ही सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि इस मामले का फ़ैसला जल्द सुनाया जाए।