जेसीपीओए का पूरी तरह से पालन किया जाएः टेरिज़ा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने अमरीकी विदेश मंत्री से मुलाक़ात में परमाणु समझौते के पालन की आवश्यकता पर बल दिया है।
टेरिज़ा मे और रेक्स टिलरसन ने गुरुवार को लंदन में ईरान के साथ हुए परमाणाु समझौते के बारे में बात चीत की। इस मुलाक़ात में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने ईरान व गुट पांच धन एक की परमाणु वार्ता में शामिल सभी पक्षों की ओर से संयुक्त समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) के पालन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने की बात की जबकि उनके इस दावे के विपरीत अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने अपनी हर रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और वह परमाणु समझौते का पूरी तरह से पालन कर रहा है।
टेरिज़ा मे और रेक्स टिलरसन ने इसी तरह कोरिया प्रायद्वीप के संकट समेत कई अन्य विषयों पर भी बात की और प्योंग यांग पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। अमरीकी विदेश मंत्री गुरुवार को लंदन पहुंचे हैं। वे मिस्र, संयुक्त अरब इमारात और इटली के विदेश मंत्रियों और लीबिया के मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत ग़स्सान सलामा के साथ एक बैठक में लीेबिया के मामलों की समीक्षा करेंगे। (HN)