न्यूयॉर्क में नेतनयाहू को मिली जान से मारने की धमकी, इस्राईली काउंसलेट हुयी बंद
न्यूयॉर्क में इस्राईली काउंसलेट एक धमकी भरा पैकेट रिसीव करते ही बंद हो गयी।
इस्राईली टीवी चैनल के अनुसार, न्यूयॉर्क में इस्राईली काउंसलेट ने शुक्रवार की रात एक ऐसा पैकेट रिसीव किया जिसमें सफ़ेद रंग का पदार्थ था। इस पैकेट में इस्राईली प्रधान मंत्री नेतनयाहू को जान से मारने की धमकी दी गयी है।
इस्राईली काउंसलेट ने यह धमकी भरा पैकेट, नेतनयाहू के न्यूयॉर्क पहुंचने के कुछ घंटे के भीतर रिसीव किया, जिसके बाद ज़ायोनी काउंसलेट बंद हो गयी और इसके कर्मचारियों को काउंसलेट के भीतर ही रहने के लिए कहा गया।
ज़ायोनी काउंसलेट के अधिकारियों ने अमरीकी पुलिस को सुरक्षा के लिए बुलाया।
ग़ौरतलब है कि ज़ायोनी प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतनयाहू संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में भाग लेने के लिए शुक्रवार की रात न्यूयॉर्क पहुंचे। (MAQ/N)