यूकिया अमानो तीसरी बार आईएईए के महानिदेशक बने
https://parstoday.ir/hi/news/world-i49431-यूकिया_अमानो_तीसरी_बार_आईएईए_के_महानिदेशक_बने
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की महासभा ने तीसरी बार आईएईए के महानिदेशक के रूप में यूकिया अमानो के चयन की पुष्टि कर दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep १८, २०१७ १७:०७ Asia/Kolkata
  • यूकिया अमानो तीसरी बार आईएईए के महानिदेशक बने

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की महासभा ने तीसरी बार आईएईए के महानिदेशक के रूप में यूकिया अमानो के चयन की पुष्टि कर दी है।

वियना में हुई इस बैठक में आईएईए की महासभा ने निदेशक मंडल द्वारा यूकिया अमानो को 2021 तक एजेंसी का महानिदेशक चुने जाने के फ़ैसले की पुष्टि कर दी है। वे लगातार तीसरी बार आईएईए के महानिदेशक बने हैं।

 

70 वर्षीय अमानो ने, जिन्होंने वर्ष 2009 में इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था के महानिदेशक का पद संभाला था, मंगलवार की बैठक में शपथ ग्रहण की और वादा किया कि वे बाहरी दबाव से प्रभावित हुए बिना आईएईए के नियमों के अनुसार अपना पेशेवराना काम जारी रखेंगे। उन्होंने इसी तरह बैठक के आरंभ में एक बार फिर इस बात की पुष्टि की कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, परमाणु समझौते के अंतर्गत अपनी कटिबद्धताओं का पालन कर रहा है। (HN)