संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा का 72वां अधिवेशन शुरू
संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा का 72वां अधिवेशन महासचिव के भाषण से शुरू हो गया।
अंटोनियो गुटेरस ने मंगलवार को महासभा के वार्षिक अधिवेशन के आरंभ में पहले वक्ता के रूप में भाषण करते हुए परमाणु शस्त्र रहित संसार की कामना की और कहा कि दुनिया परमाणु युद्ध से आतंकित है। उन्होंने अमरीका और उत्तरी कोरिया के बीच कड़ी शाब्दिक झड़पों की ओर इशारा करते हुए इस तनाव को संभावित परमाणु युद्ध का कारण बताया और कहा कि परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की धमकी देना भी अस्वीकार्य है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने इसी तरह म्यांमार की समस्याओ के समाधान में हिंसा को अनुपयोगी बताते हुए इस देश की सरकार से मांग की कि वह रोहिंग्या मुसलमानों का जनसंहार बंद करे। अंटोनियो गुटेरस ने कहा कि म्यांमार के नेताओं को सैन्य कार्यवाही बंद करके मानवताप्रेमी सहायताओं को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने की अनुमति देनी चाहिए और शरणार्थियों की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के अधिकार को औपचारिक रूप से स्वीकार करना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने फ़िलिस्तीनियों और ज़ायोनियों के बीच जारी विवाद की ओर भी संकेत किया और कहा कि स्वाधीन फ़िलिस्तीन देश का गठन, इस विवाद का एकमात्र समाधान है। उन्होंने शरणार्थियों की आरंभिक मानवीय ज़रूरतों के बहाने राजनैतिक खेल खेले जाने पर खेद जताते हुए कहा कि बड़े खेद की बात है कि कुछ राजनैतिक चेहरे, शरणार्थियों की आड़ में अपने राजनैतिक प्वाइंट्स बनाने की कोशिश में हैं। (HN)