आस्ट्रेलिया में कभी भी हो सकता है बड़ा आतंकी हमलाः मर्डोक
https://parstoday.ir/hi/news/world-i49605
आस्ट्रेलिया के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि देश में किसी भी समय बड़ा आतंकवादी हमला हो सकता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २१, २०१७ १२:५१ Asia/Kolkata
  • आस्ट्रेलिया में कभी भी हो सकता है बड़ा आतंकी हमलाः मर्डोक

आस्ट्रेलिया के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि देश में किसी भी समय बड़ा आतंकवादी हमला हो सकता है।

सिडनी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आस्ट्रेलिया के आतंकवाद निरोधी पुलिसबल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि देश में किसी भी समय बड़े आतंकी हमले की संभावना मौजूद है।  उन्होंने कहा कि जैसी परिस्थितियां बन रही हैं उनके दृष्टिगत आतंकी हमला अपरिहार्य है।  मार्क मर्डोक ने सिडनी में द डेली टेलिग्राफ को बताया कि मुझको यह कहते हुए अच्छा तो नहीं लग रहा है किंतु हमले की संभावना बहुत अधिक है।

आस्ट्रेलिया के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान उन्होंने 13 बड़े आतंकी हमलों को विफल बनाया है।  उनका कहना है कि देश में सुरक्षा स्तर को बढ़ा दिया गया है।