विदेशमंत्री सोमवार को ओमान और क़तर का दौरा करेंगे
(last modified Sun, 01 Oct 2017 15:09:06 GMT )
Oct ०१, २०१७ २०:३९ Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्री सोमवार को ओमान और क़तर का दौरा करेंगे

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने कहा है कि विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ सोमवार और मंगलवार को महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए क़तर और ओमान का दौरा करेंगे।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने रविवार को बताया कि विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़, क़तर और ओमान के अधिकारियों से मुलाक़ात में द्विपक्षीय मुद्दों के अतिरिक्त महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर भी विचार विमर्श करेंगे।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ अपनी ओमान की एक दिवसीय यात्रा के दौरान ओमान और भारत के लिए गैस पाइप लाइन और ऊर्जा स्थानांतरण के बारे में सहयोग और द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार के मार्गों पर चर्चा करेंगे।

इस्लामी गणतंत्र ईरान, ओमान और भारत के विदेशमंत्रियों ने पिछले सप्ताह न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर मुलाक़ात की थी तथा तीनों देशों में मौजूद क्षमताओं और ऊर्जा सहित विभिन्न सहयोग के विषयों पर विचार विमर्श किया था और त्रिपक्षीय सहयोग में विस्तार के मार्गों की समीक्षा की थी। (AK)