अमरीका से बिल्कुल नहीं डरते हैंः मादूरो
Oct ०६, २०१७ १३:०० Asia/Kolkata
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका की ओर से लगातार मिलती धमकियों के बावजूद वे अमरीका से नहीं डरते।
निकोलस मादूरा ने गुरूवार को एक कार्यक्रम में कहा कि अमरीका की ओर से निरंतर धमकियां मिलने के बावजूद वेनेज़ुएला के राष्ट्र के इरादे में कोई विघ्न नहीं उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि हम अमरीकी दबाव में नहीं आएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में कह चुके हैं कि वेनेज़ुएला के लिए उनके पास बहुत से विकल्प मेज़ पर हैं जिनमें से एक सैन्य विकल्प शामिल है। उधर वेनेज़ुएला ने अमरीकी सरकार पर अपने देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की बात कही है। वेनेज़ुएला का आरोप है कि वाशिंग्टन, वहां के सरकार विरोधियों को वेनेज़ुएला की सरकार के विरुद्ध उकसा रहा है।