नवाज़ शरीफ़ के विरुद्ध वारंट जारी
भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है।
पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मिंया मुहम्मद नवाज़ शरीफ़ के विरुद्ध 26 अक्तूबर को वारंट जारी किया है। बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि देश की जवाबदेही अदालत ने भ्रष्टाचार के 2 मामलों में नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ ज़मानती वारंट जारी किया है। इस ममाले की सुनवाई 3 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
यह वारंट, पनामा पेपर लीक्स मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के दो मामलों में जारी किया गया। वर्तमान समय में नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के बाहर हैं और इस महीने के आरंभ में न्यायालय की ओर से भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराए जाने के समय से वे अभी तक पाकिस्तान वापस नहीं आए हैं।
उल्लेखनीय है कि पनामा पेपर लीक्स मामले में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को दोषी क़रार देते हुए उनको प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था। नवाज़ शरीफ़ और उनके परिवार पर अवैध ढंग से संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप सिद्ध हो चुका है।