दुनिया का सबसे मंहगा शहर कहां है?
https://parstoday.ir/hi/news/world-i51908-दुनिया_का_सबसे_मंहगा_शहर_कहां_है
विदेशी पर्यटकों के लिए लगातार चौथी बार सिंगापूर दुनिया का सबसे मंहगा शहर रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०७, २०१७ १८:५१ Asia/Kolkata
  • दुनिया का सबसे मंहगा शहर कहां है?

विदेशी पर्यटकों के लिए लगातार चौथी बार सिंगापूर दुनिया का सबसे मंहगा शहर रहा है।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सिंगापूर गाड़ी ख़रीदने के लिए दुनिया का सबसे मंहगा जबकि कपड़े ख़रीदने के लिए दुनिया का दूसरे नंबर पर सबसे मंहगा शहर समझा जाता है। दुनिया के सबसे मंहगे शहरों में दूसरे नंबर पर हांगकांग है जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः ज़्यूरिख़, टोक्यो और ओज़ाका है।

यह रिपोर्ट तैयार करने वालों ने लिखा कि दुनिया के सबसे दस मंहगे शहरों में अधिकतर एशिया के शहर शामिल हैं। इन दस शहरों की सूची में न्यूयार्क, डालर की क़ीमत में आई गिरावट के कारण नवें नंबर पर है। दस मंहगे शहरों में यूरोप के केवल कोपनहेगन और पेरिस शहर ही शामिल हैं। यह रिपोर्ट तैयार करने के हर शहर की 160 चीज़ों का जाएज़ा लिया गया जिनमें खाद्य पदार्थ, घरेलू सामान, कपड़े, श्रंगार की वस्तुएं, ज़मीन की क़ीमतें, यातायात के ख़र्चे, स्कूल और किन्डर गार्टेन के ख़र्चे शामिल हैं। (AK)