यमन का परिवेष्टन तत्काल समाप्त किया जाएः राष्ट्रसंघ
https://parstoday.ir/hi/news/world-i52274-यमन_का_परिवेष्टन_तत्काल_समाप्त_किया_जाएः_राष्ट्रसंघ
संयुक्त राष्ट्र के संगठनों डब्लू एच ओर यूनीसेफ ने यमन के परिवेष्टन के तत्काल समाप्त करने की मांग की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १८, २०१७ १७:०२ Asia/Kolkata
  • यमन का परिवेष्टन तत्काल समाप्त किया जाएः राष्ट्रसंघ

संयुक्त राष्ट्र के संगठनों डब्लू एच ओर यूनीसेफ ने यमन के परिवेष्टन के तत्काल समाप्त करने की मांग की है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष यूनीसेफ ने संयुक्त रूप में बयान जारी करके यमन के परिवेष्टन को तत्काल समाप्त करने की मांग की है।  इन अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों का कहना है कि यमन में दो करोड़े से अधिक लोगों को तत्काल मानव सहायता की आवश्यकता है।  बयान में कहा गया है कि जिन दो करोड़ यमनवासियों को तत्काल मानवीय सहायता की आवश्यकता है उनमें एक करोड़ से अधिक बच्चे हैं।  

संयुक्त राष्ट्रसंघ के बाल कोष के प्रमुख ने बताया है कि यमन में एक करोड चालीस लाख से अधिक बच्चें पूरी तरह से मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं जिनमें से चार लाख यमनी बच्चे बुरी तरह से कुपोषण का शिकार हैं।  सऊदी युद्धक विमानों के हमलों से मूलभूत संरचना के ध्वस्त हो जाने के कारण यमन में तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।  वहां पर महामारी बहुत तेज़ी से फैल रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यमन में अबतक 2200 लोग महामारी के कारण मर चुके हैं जबकि आठ लाख सत्तर हज़ार यमनी, हैज़े से प्रभावित हैं।