रूसी नागरिक, यूरोप और अमरीका की यात्रा न करेंः रूसी चेतावनी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i52292-रूसी_नागरिक_यूरोप_और_अमरीका_की_यात्रा_न_करेंः_रूसी_चेतावनी
रूस ने अपने नागरिकों से कहा है कि नए साल के कार्यक्रमों में भाग लेने के उद्देश्य से उसके नागरिक यूरोप और अमरीका की यात्रा न करें।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १८, २०१७ १९:२० Asia/Kolkata
  • रूसी नागरिक, यूरोप और अमरीका की यात्रा न करेंः रूसी चेतावनी

रूस ने अपने नागरिकों से कहा है कि नए साल के कार्यक्रमों में भाग लेने के उद्देश्य से उसके नागरिक यूरोप और अमरीका की यात्रा न करें।

रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके एेलान किया है कि संभावित आतंकवादी हमलों के दृष्टिगत रूसी नागरिक फ़िलहाल यूरोप और अमरीका की यात्रा पर न जाएं।  इस बयान में कहा गया है कि अमरीका और यूरोप में नए साल के कार्यक्रमों के दौरान आतंकवादी हमलों की संभावना बहुत अधिक है इसलिए इस दौरान वहां की यात्रा करना उचित नहीं है।

इसी बीच कुछ संचार माध्यमों ने ख़बर दी है कि अमरीका ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे यूरोपीय देशों की यात्रा पर न जाएं।  इन सूत्रों का कहना है कि नए साल के कार्यक्रमों के दौरान आतंकवादी हमलों की संभावना बहुत अधिक पाई जाती है।