मिस्र में एक मस्जिद में आतंकवादी हमला, 200 हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i52653-मिस्र_में_एक_मस्जिद_में_आतंकवादी_हमला_200_हताहत
मिस्र के उत्तरी प्रांत सीना में एक मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 200 लोग हताहत हुए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २४, २०१७ १८:४४ Asia/Kolkata
  • मिस्र के उत्तरी सीना प्रांत की वह मस्जिद जिसमें 24 नवंबर 2017 को बम धमाका और फ़ायरिंग हमला हुआ जिसमें कम से कम 85 लोग मारे गए
    मिस्र के उत्तरी सीना प्रांत की वह मस्जिद जिसमें 24 नवंबर 2017 को बम धमाका और फ़ायरिंग हमला हुआ जिसमें कम से कम 85 लोग मारे गए

मिस्र के उत्तरी प्रांत सीना में एक मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 200 लोग हताहत हुए।

रोयटर्ज़ के अनुसार, मिस्री के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि उत्तरी सीना के केन्द्र अलअरीश शहर में जुमा मस्जिद में धमाका हुआ और उसके बाद आतंकियों की ओर से नमाज़ियों पर फ़ायरिंग में 200 लोग हताहत और 80 अन्य घायल हुए।

रिपोर्ट मिलने तक किसी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन सीना प्रांत में 2014 से अंसार बैतुल मक़दिस सहित आतंकवादी गुटों की गतिविधियां जारी हैं। इस गुट ने नवंबर 2014 में दाइश के आज्ञापालन का का एलान किया और अपना नाम बदल कर विलायत सीना रख लिया।

यह गुट अब तक मिस्र के उत्तरी प्रांत सीना में बहुत ज़्यादा आतंकवादी हमले कर चुका है। (MAQ/N)