अमरीका, कोरिया प्रायद्वीप को अशांत कर रहा हैः रूस
(last modified Fri, 08 Dec 2017 03:08:20 GMT )
Dec ०८, २०१७ ०८:३८ Asia/Kolkata
  • अमरीका, कोरिया प्रायद्वीप को अशांत कर रहा हैः रूस

रूस के विदेशमंत्री ने कहा है कि अमरीकी कार्यवाहियां ही कोरिया प्रायद्वीप के अशांत बनने का कारण बन रही हैं।

रोएटर के अनुसार सरगेई लावरोफ ने गुरूवार की रात वियेना में अमरीकी विदेशमंत्री से भेंट की।  रेक्स टेलरसन के साथ भेंटवार्ता में सरगेई लावरोफ ने कहा कि अमरीकी सैन्य अभ्यास और उसकी ओर से दिये जाने वाले उत्तेजक बयान ही कोरिया प्रायद्वीप में अशांति बढ़ने का कारण बन रहे हैं।  रूसी विदेशमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में अमरीका की इस प्रकार की कार्यवाहियां अस्वीकार्य हैं।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाहियां रुकनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि उत्तरी कोरिया के विरोध के बावजूद अमरीका ने दक्षिणी कोरिया के साथ मिलकर सैन्य अभ्यास किया है।

इसी बीच उत्तरी कोरिया ने घोषणा की है कि जबतक क्षेत्र में उत्तेजक कार्यवाहियां जारी रहेंगी उस समय तक वह अपने परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम को विकसित करता रहेगा।