कोरिया प्रायद्वीप में ग़लती से बचना एक ज़रूरत हैः राष्ट्रसंघ
संयुक्त राष्ट्रसंघ ने एक विज्ञप्ति जारी करके घोषणा की है कि राष्ट्रसंघ के महासचिव के राजनीतिक सहायक ने उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता में बल देकर कहा है कि ग़लती से परहेज़ और कोरिया प्रायद्वीप में लड़ाई के ख़तरे को कम करने के लिए मार्ग खोलना एक ज़रूरत है।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार जेफ़री फ़ेल्टमैन ने उत्तर कोरिया के विदेश और उप विदेशमंत्री से भेंटवार्ता की है।
इस भेंट में फेल्टमैन ने सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के पूर्ण क्रियान्वयन के साथ बल देकर कहा कि विश्व समुदाय कोरिया प्रायद्वीप संकट के शांतिपूर्ण समाधान के प्रति कटिबद्ध है।
इसी बीच उत्तर कोरिया की सरकार ने भी एक विज्ञप्ति जारी करके जेफ़री फेल्टमैन की प्यूंगयांग यात्रा के परिणामों को सकारात्मक बताया है।
इस विज्ञप्ति में कोरिया प्रायद्वीप में तनाव को कम करने हेतु फेल्टमैन के रुझान की ओर संकेत किया गया है और घोषणा की गयी है कि उन्होंने उत्तर कोरिया के विरुद्ध प्रतिबंधों के नकारात्मक परिणामों को स्वीकार किया है।
ज्ञात रहे कि फेल्टमैन चार दिनों तक उत्तर कोरिया में थे और शनिवार को वह प्यूंगयांग से बीजींग चले गये। राष्ट्रसंघ के महासचिव के राजनीतिक सलाहकार ने इस यात्रा के दौरान पत्रकारों से वार्ता नहीं की। MM