म्यांमार में जातीय सफाया जारी हैः ब्रिटेन
ब्रिटेन ने यह बात स्वीकार की है कि म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों का जातीय सफाया किया जा रहा है।
ब्रिटेन की संसद में विदेश मामलों के आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि म्यांमार के राख़ीन प्रांत में जातीय सफाया किया जा रहा है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राख़ीन प्रांत में जो कार्यवाही की जा रही है वह जातीय सफाया है। ब्रिटिश संसद की इस रिपोर्ट के अनुसार राख़ीन प्रांत के निवासियों अर्थात रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही, मानवता के विरुद्ध अपराध व जातीय सफाए के समान है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राख़ीन प्रांत में किये जाने वाले जनसंहार का मुख्य ज़िम्मेदार, म्यांमार का सेना प्रमुख है।
ब्रिटेन की संसद में विदेश मामलों के आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि म्यांमार के राख़ीन प्रांत में होने वाली हिंसा के बावजूद ब्रिटेन की सरकार, आंग सांग सूची की सरकार का समर्थन करती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि म्यांमार की सेना और वहां के अतिवादी बौद्धों ने 25 अगस्त 2017 से संयुक्त रूप में रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध खुलकर हिंसक कार्यवाहिया आरंभ कीं जिसके कारण बहुत बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमान मारे गए और घायल हुए। इसी हिंसा के कारण लाखों की संख्या में रोहिग्या मुसलमान अपनी जान बचाने के लिए, राख़ीन प्रांत से अपना सबकुछ छोड़कर बांग्लादेश चले गए।