मेलबर्न में कार से राहगीरों पर हमला, 19 घायल
(last modified Thu, 21 Dec 2017 09:55:28 GMT )
Dec २१, २०१७ १५:२५ Asia/Kolkata
  • मेलबर्न में कार से राहगीरों पर हमला, 19 घायल

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न नगर में एक कार के पैदल चलने वालों पर चढ़ जाने से कम से कम 19 लोग घायल हो गए।

फ़्रांस प्रेस के अनुसार आस्ट्रेलिया की पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति ने मेलबर्न में सड़क पर चलने वालों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी जिसके परिणाम स्वरूप 19 लोग घायल हो गए।  घायलों में कुछ की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

यह घटना मेलबर्न नगर के केन्द्रीय क्षेत्र में घटी।  पुलिस का कहना है कि मेलबर्न के एक व्यस्त चौराहे पर एक कार ने राहगीरों को कुचल दिया।  पुलिस के अनुसार यह एक सोची समझी कार्यवाही लग रही है।  इस घटना के संबन्ध में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले आतंकवादी गुट दाइश ने धमकी दी थी कि वह क्रिसमस और नए साल के अवसर पर आतंकी हमले करेगा।