अमेरिका की दादागिरी, बैतुल मुक़द्दस का समर्थन करने वाले देशों को ट्रम्प की खुली धमकी
(last modified Thu, 21 Dec 2017 10:24:28 GMT )
Dec २१, २०१७ १५:५४ Asia/Kolkata
  • अमेरिका की दादागिरी, बैतुल मुक़द्दस का समर्थन करने वाले देशों को ट्रम्प की खुली धमकी

अमेरिका ने पूरे विश्व समुदाय को धमकी देते हुए कहा है बैतुल मुक़द्दस को दुनिया, इस्राईल की राजधानी स्वीकार कर ले और हमारे इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र की महासभा में इसका विरोध न किया जाए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वॉशिंग्टन के फ़ैसले के ख़िलाफ़ वोट देने वाले देशों को धमकी देते हुए कहा है कि जिसने भी अमेरिका के फ़ैसले के विरुद्ध वोट दिया है वह अब अमेरिका से मदद की उम्मीद न रखे।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वॉशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि बैतुल मुक़द्दस (यरूशलेम) के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका विरोधी वोट देने पर कड़ी प्रतिक्रिया दिखाते हुए कहा कि हम पूरी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और ऐसे सभी देशों को भी देख रहे हैं जिन्होंने हमारे ख़िलाफ़ वोट किया है। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के फ़ैसलों का विरोध करने वालों की सहायता बंद कर देंगे।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की प्रतिनिधि निकी हेली ने राष्ट्र संघ में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को एक पत्र लिखकर धमकी देते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में बैतुल मुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी स्वीकार किए जाने के ख़िलाफ़ प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों के नाम राष्ट्रपति ट्रम्प को बताए जाएंगे और साथ ही हम एक-एक वोट का हिसाब रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बैतुल मुक़द्दस को ज़ायोनी शासन की राजधानी स्वीकार करने के ख़िलाफ़ एक प्रस्ताव पेश हुआ था जिसे अमेरिका ने वीटो कर दिया था लेकिन अब सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को अमेरिकी द्वारा वीटो किए जाने पर महासभा में वोटिंग कराई जा रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में ट्रम्प के फ़ैसले और अमेरिका के वीटो पर गुरुवार भारत के समयनुसार रात 11: 30  और ईरान के रात 9 बजकर 30 मिनट पर वोटिंग होगी। (RZ)

 

टैग्स