सीरिया में अमरीका की उपस्थिति ग़ैर क़ानूनी हैः रूस
रूस के विदेशमंत्री ने बल दिया है कि सीरिया में दाइश की पराजय के बावजूद सीरिया में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति ग़ैर क़ानूनी है।
रशिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सीरिया में दाइश की पराजय के बावजूद इस देश में अमरीका की सैन्य उपस्थिति सीरिया की राजनैतिक प्रक्रिया को कमज़ोर कर रही है।
रूस के विदेशमंत्री ने इसी प्रकार अमरीका में रूस की कूटनयिक संपत्ति ज़ब्त किए जाने और मास्को के विरुद्ध आर्थिक प्रतिबंधों तथा रूसी मीडिया पर प्रतिबंध की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह कार्यवाहियां, अमरीका और रूस के सबंधों को बेहतर बनाने में सहयोग नहीं करेंगी।
रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने इसी प्रकार उत्तरी कोरिया और अमरीका से वार्ता शुरु करने की अपील करते हुए कहा कि उनका देश दोनों देशों के बीच वार्ता की भूमिका प्रशस्त करने को तैयार है।
मास्को वर्षों से वाशिंग्टन और पियुंग यांग से कई बार अपील कर चुका है कि तनाव कम करने के उद्देश्य से वह मीज़ाइल कार्यक्रम पर वार्ता करें। (AK)