मिस्र, कई आतंकियों को सज़ाए मौत
मिस्र के सुरक्षा बलों ने मंगलवार को देश के उत्तर में स्थित दो जेलों में बंद 15 आतंकवादियों को मौत की सज़ा दे दी।
रोइटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार मिस्र के सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इन आतंकवादियों पर सीना मरुस्थल क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हमले का आरोप है जिनमें कई सुरक्षाकर्मी मारे गये थे।
इसी मध्य मिस्र की सेना के प्रवक्ता जनरल तामिर रेफ़ाई ने अपने बयान में कहा कि सेना ने वायु सेना की सहायता से सीना के उत्तर और केन्द्र में दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए 12 आतंकियों को ढेर कर दिया तथा दर्जनों को गिरफ़्तार कर लिया।
मिस्र का सीना क्षेत्र अशांत क्षेत्रों में से एक है जहां पर तकफ़ीरी कट्टरपंथी गुट विशेषकर दाइश से जुड़े आतंकवादी गुट आये दिन मिस्र की सेना और सुरक्षाकर्मियों पर हमले करते रहते हैं। हाल ही में सेना ने सीना में आतंकियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरु की है जिसके बाद भीषण झड़पें होती रहती हैं।
23 नवंबर को अरीश क्षेत्र की एक मस्जिद पर आतंकवादी गुट दाइश ने हमला किया था जिसमें 230 से अधिक लोग हताहत 150 से अधिक घायल हुए थे। इस हमले के बाद से सेना ने अपनी कार्यवाही और भी तेज़ कर दी है। ()