ट्रम्प के बयान पर मैक्सिको की प्रतिक्रिया
मैक्सिको के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति के बयान की इस देश की ओर से कड़ी निंदा की गई है।
फ़्रांस प्रेस के अनुसार मैक्सिको के विदेश मंत्रालय ने इस देश के बारे में अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प के ट्वीट पर कड़ा विरोध जताया है। मैक्सिको के विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को एक बयान जारी करके ट्रम्प के उस वक्तव्य की कड़ी निंदा की है जिसमें कहा गया है कि मैक्सिको, संसार का सबसे ख़तरनाक देश है। इस बयान केअनुसार ट्रम्प द्वारा मैक्सिको को ख़तरनाक देश बताना बहुत ग़लत बात है। ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्वीट करके कहा है कि मैक्सिको संसार का सबसे ख़तरनाक देश है।
दूसरी ओर मैक्सिको के विदेश मंत्रालय ने ट्रम्प के उस बयान का भी कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि वह सीमा पर बनाई जाने वाली दीवार के लिए एक पैसा भी नहीं देगा। ट्रम्प ने कहा था कि मैक्सिको पर बनाई जाने वाली दीवार पर खर्च होने वाला पैसा वे मैक्सको से लेकर रहेंगे जिसके निर्माण पर लगभग 20 अरब डाॅलर का खर्च आएगा।