अमेरिकी, इंटरनेट के ज़रिए जासूसी करने की मिली अनुमति
अमेरिका की ट्रम्प सरकार ने एक बार फिर इंटरनेट के माध्यम से जासूसी करने वाले सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक ऐसे बिल पर हस्ताक्षर कर दिया है जिसके बाद अब अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को बिना किसी वारंट के इंटरनेट के माध्यम से किसी की भी जासूसी करने की अनुमति होगी।
ट्रम्प द्वारा हस्ताक्षर किए गए इस बिल के अनुसार, विदेश से ख़ुफ़िया सूचनाएं भेजने की समय सीमा 6 साल तक होगी। याद रहे कि अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में पिछले सप्ताह ही इस बिल को मंज़ूरी दी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के विदेशी ख़ुफ़िया कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है। प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक़ जिस जासूसी सॉफ्टवेयर कार्यक्रम को मंज़ूरी मिली है उसके माध्यम से सुरक्षा एजेंसियां विदेशियों और विदेशी में रहने वाले अमेरिकियों की गुप्त सूचनाएं प्राप्त करती हैं।
ज्ञात रहे कि अमेरिका हमेशा से विभिन्न बहानों से अलग-अलग देशों के शासकों, महत्वपूर्ण राजनीतिक और धार्मिक हस्तियों और सैन्य अधिकारियों की जासूसी करता आया है। (RZ)