रोहिंग्या मुसलमानों के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहींः राष्ट्रसंघ
संयुक्त राष्ट्रसंघ का कहना है कि रोहिंग्या मुसलमानों की स्वदेश वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं।
राष्ट्रसंघ के एक अधिकारी ने कहा है कि रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध हमलों का क्रम जारी है एेसे में उनकी स्वदेख वापसी सही नहीं है।
तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार यूनेस्को के अधिकारी जस्टिन फोरसेट ने बुधवार को कहा है कि रोहिंग्या मुसलमानों पर हमलों का क्रम जारी है एेसी स्थिति में उनके राख़ीन जाने की परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि बहुत से रोहिंग्या मुसलमान अपने घरों को वापस जाना चाहते हैं किंतु वे वहां वापस जाते हुए डर रहे हैं क्योंकि उनके जीवन को ख़तरा है। राष्ट्रसंघ के इस अधिकारी ने कहा कि म्यांमार के संकटग्रस्त क्षेत्रों तक अन्तराष्ट्रीय संगठनों की पहुंच नहीं है।
ज्ञात रहे कि बांग्लादेश और म्यांमार ने नवंबर को एक समझौता किया था जिसके आधार पर हज़ारों रोहिंग्या मुसलमान अपने घरों को वापस जा सकेंगे। रोहिंग्या मुसलमान, म्यांमार वापस जाना चाहते हैं किंतु वे वहां पर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।