सीना मरूस्थल में मारे गए 16 आतंकवादी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i57575-सीना_मरूस्थल_में_मारे_गए_16_आतंकवादी
मिस्र की सेना ने सीना मरूस्थल में 16 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ११, २०१८ १३:१८ Asia/Kolkata
  • सीना मरूस्थल में मारे गए 16 आतंकवादी

मिस्र की सेना ने सीना मरूस्थल में 16 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

रोएटर के अनुसार मिस्र की सेना ने रविवार को एक बयान जारी करके घोषणा की है कि सीना मरूस्थल में सेना की कार्यवाही में 16 आतंकवादी मारे गए।

इस बयान में कहा गया है कि सीना मरूस्थल में ही शुक्रवार को 30 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया गया।  मिस्र की सेना ने कहा है कि देश की जनता, सीना मरूस्थल से आतंकवादियों का सफाया करने में उसकी सहायता करे।  बयान के अनुसार आतंकवादियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही के लिए सेना हर समय तैयार है।

ज्ञात रहे कि मिस्र में जून 2013 से अशांति पाई जाती है।  अतिवादी गुटों ने मिस्र के सीना प्रांत को अपनी गतिविधियों का केन्द्र बना रखा है।  यही कारण है कि सीमा मरूस्थल में आए दिन मिस्र की सेना और चरमपंथियों के बीच झड़पें होती रहती हैं।