मिस्र में 50 से अधिक आतंकवादी मारे गये
https://parstoday.ir/hi/news/world-i57851-मिस्र_में_50_से_अधिक_आतंकवादी_मारे_गये
मिस्री सेना के प्रवक्ता ने सैनिक कार्यवाही में 50 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १६, २०१८ ११:२८ Asia/Kolkata
  • मिस्र में 50 से अधिक आतंकवादी मारे गये

मिस्री सेना के प्रवक्ता ने सैनिक कार्यवाही में 50 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना दी है।

समाचार एजेन्सी एसोशिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मिस्री सेना के प्रवक्ता तामिर अर्रेफाई ने गुरूवार को कहा कि इस देश के सैनिकों ने सीना प्रायद्वीप में कार्यवाही की जिसमें अब तक 53 आतंकवादी मारे गये।

सैनिक प्रवक्ता ने बताया है कि इस कार्यवाही में पांच आतंकवादियों और 680 संदिग्ध व अपराधी व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

मिस्री सेना ने आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए सीना प्रायद्वीप के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार को कार्यवाही आरंभ की है और पुलिस व दूसरे सुरक्षा बलों को चौकस कर दिया गया है।

अतिवादी व सशस्त्र गुटों ने मिस्र के सीना प्रायद्वीप को अपनी गतिविधियों का केन्द्र बना रखा है और हालिया वर्षों में मिस्री सेना व पुलिस का सबसे अधिक जानी नुकसान इसी क्षेत्र में हुआ है। MM