बाकू के नशा मुक्ति केन्द्र में आग 24 जलकर राख
https://parstoday.ir/hi/news/world-i58631-बाकू_के_नशा_मुक्ति_केन्द्र_में_आग_24_जलकर_राख
आज़रबाइजान की राजधानी बाकू के एक नशा मुक्ति केन्द्र में आग लग जाने के कारण कम से कम 24 लोग जलकर मर गए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०२, २०१८ १८:१४ Asia/Kolkata
  • बाकू के नशा मुक्ति केन्द्र में आग 24 जलकर राख

आज़रबाइजान की राजधानी बाकू के एक नशा मुक्ति केन्द्र में आग लग जाने के कारण कम से कम 24 लोग जलकर मर गए।

फ़्रांस प्रेस के अनुसार शुक्रवार को लगने वाली इस भीषण आग में यह लोग मारे गए।  हालांकि कुछ अन्य सूत्रों ने जलकर मर जाने वालों की संख्या 30 तक बताई है।  स्थानीय सूत्रों का कहना है कि आग पर क़ाबू पा लिया गया है और अब इसके कारणों की जांच की जा रही है।  इस अग्निकांड में 5 अन्य लोग बुरी तरह से झुलस गए थे जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।  हालांकि आग लगने के मुख्य कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है किंतु कुछ लोग इसका कारण शार्ट सर्किट बता रहे हैं।  ज्ञात रहे कि मारे जाने वाले लोगों की संख्या के बारे में अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं।

इससे पहले 2015 में भी बाकू में एक बहु मंज़िला बिल्डिंग में आग लगने से 15 लोग मारे गए थे।