इमरान ख़ान पर भी जूते से हमला
(last modified Wed, 14 Mar 2018 04:36:49 GMT )
Mar १४, २०१८ १०:०६ Asia/Kolkata
  • इमरान ख़ान पर भी जूते से हमला

पाकिस्तान में तहरीके इंसाफ़ पार्टी के नेता इमरान ख़ान पर भी जूते से हमला कर दिया गया।

मंगलवार को पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में यह घटना उस समय हुई जब इमरान ख़ान एक सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा दौरान किसी व्यक्ति ने इमरान ख़ान की ओर जूता उछाल दिया जो उनके पास खड़े एक अन्य व्यक्ति को लगा उस समय इमरान ख़ान गाड़ी की छत पर खड़े थे।

इससे पहले लाहौर में एक मदरसे में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को जूता मारा गया था।

इमरान ख़ान ने नवाज़ शरीफ़ पर जूते से हमले की निंदा की थी।

इसी तरह विदेश मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ पर एक समारोह के दौरान कालख फेंक दी गई थी। अलबत्ता उन्होंने आरोपी को माफ़ करते हुए उसे रिहा कर दिए जाने का आदेश दिया था।