लीबिया में तेल पाइप लाइन पर हमला, लगी भीषण आग
लीबियाय में आतंकवादियों ने तेल पाइप लाइन पर हमला किया है।
रोएटर्ज़ के अनुसार आतंकवादियों ने शनिवार को उत्तरी लीबिया में "अलवाहा" कंपनी से संबन्धित पाइप लाइन पर हमला किया। इस आतंकी हमले के बाद पाइप लाइन में आग लग गई। लीबिया के अधिकारियों का कहना है कि देश के जिस क्षेत्र में तेल पाइप लाइन पर आतंकवादियों ने हमला किया है उस क्षेत्र में अधिकांश दाइश के आतंकी सक्रिय हैं।
अलवाहा तेल कंपनी के अनुसार आतंकवादियों के इस हमले कारण कंपनी को प्रतिदिन सत्तर हज़ार बैरेल तेल से एक लाख बैरेल तेल की क्षति पहुंचेगी। कंपनी के अनुसार घटनास्थल पर दमकल कर्मी पहुंच चुके हैं जो आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं।
इसी बीच एक सूचना यह भी मिली है कि कुछ अज्ञात विमानों ने लीबिया पर बमबारी की है। लीबिया की वायुसेना का कहना है कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि आक्रमणणकारी विमानों का संबन्ध किस देश से है।