म्यांमार संकट में सुरक्षा परिषद सक्रिय भूमिका निभाएः अमरीका
https://parstoday.ir/hi/news/world-i63022-म्यांमार_संकट_में_सुरक्षा_परिषद_सक्रिय_भूमिका_निभाएः_अमरीका
अमरीका का कहना है कि म्यांमार संकट में सुरक्षा परिषद को हस्तक्षेप करना चाहिए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १५, २०१८ १८:२६ Asia/Kolkata
  • म्यांमार संकट में सुरक्षा परिषद सक्रिय भूमिका निभाएः अमरीका

अमरीका का कहना है कि म्यांमार संकट में सुरक्षा परिषद को हस्तक्षेप करना चाहिए।

फ़्रांस प्रेस के अनुसार संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में अमरीकी प्रतिनिधि ने कहा कि म्यांमार के रोहिंग्या संकट के लिए सुरक्षा परिषद को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

निकी हेली ने इस ओर कोई संकेत किये बिना कि रोहिंग्या संकट के लिए म्यांमार की सरकार को दंडित किया जाए कहा कि रोहिंग्या संकट के समाधान के उद्देश्य से म्यांमार के अधिकारियों को प्रेरित करने के लिए वाशिग्टन के पास विशेष योजना है।  अमरीकी प्रतिनिधि का यह बयान एेसी स्थिति में सामने आया है कि जब अबतक अमरीका, रोहिंग्या संकट के सामधान में गंभीर नहीं रहा है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी संचार माध्यमों और पंश्चिमी कूटनयिकों के मौन के कारण अगस्त 2017 में हज़ारों रोहिंग्या मुसलमानों को अतिवादी बौद्धों ने हमले का निशाना बनाया था।  इस हमले के कारण लगभग सात लाख रोहिंग्या मुसलमान, भागकर पड़ोसी देश बांग्लादेश चले गए थे।  यह रोहिंग्या मुसलमान अब भी बहुत ही दयनीय स्थिति में शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं।