क्यूबा के विमान हादसे पर ईरान की सहानुभूति
https://parstoday.ir/hi/news/world-i63276-क्यूबा_के_विमान_हादसे_पर_ईरान_की_सहानुभूति
ईरान ने क्यूबा में होने वाले विमान हादसे के कारण इस देश की सरकार और राष्ट्र को संवेदना प्रकट की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १९, २०१८ १३:४१ Asia/Kolkata
  • क्यूबा के विमान हादसे पर ईरान की सहानुभूति

ईरान ने क्यूबा में होने वाले विमान हादसे के कारण इस देश की सरकार और राष्ट्र को संवेदना प्रकट की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने शनिवार की सुबह एक बयान जारी करके कहा कि क्यूबा के एक यात्री विमान की दुर्घटना पर हम प्रभावितों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं।

ज्ञात रहे कि क्यूबा का एक यात्री विमान शुक्रवार की रात टेकआॅफ़ करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  इस विमान पर 114 लोग सवार थे जिनमें विमान के चालक दले के सदस्य भी शामिल हैं।  क्यूबा के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस दुर्धटना में केवल 3 लोग ही बच पाए हैं किंतु उनकी स्थिति चिंताजनक है।  क्यूबा का यह यात्री विमान राजधानी हवाना से क्यूबा के एक नगर हूलगिन जा रहा था।