ईरानी परमाणु समझौते का कोई विकल्प नहीं, फेड्रीका मोगरेनी
युरोपीय संघ में विदेशी मामलों की प्रभारी फेड्रीका मोगरेनी ने अमरीकी विदेशमंत्री के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया प्रकट करते जेसीपीओए पर युरोपीय संघ की प्रतिबद्धता पर बल दिया और कहा कि यह समझौते का कोई विकल्प नहीं है।
फ्रेड्रीका मोगरेनी ने युरोपीय संघ की वेबसाइट पर जारी होने वाले अपने एक बयान में , ईरान के खिलाफ अमरीका की नयी रणनीति की घोषणा पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा कि ईरान का परमाणु समझौता और उसका निरतंर समर्थन, अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की मुख्य उपलब्धि है जिससे ईरान की परमाणु गतिविधियों के शांतिपूर्ण होने को निश्चित बनाया गया है।
युरोपीय संघ में विदेशी मामलों की प्रभारी फेड्रीका मोगरेनी ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि आईएईए ने अपनी सभी दस रिपोर्टों में ईरान द्वारा जेसीेपीओए की प्रतिबद्धता पर बल दिया है , कहा कि आईएईए ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ईरान की ओर से उसे हर प्रकार का आवश्यक सहयोग मिला है।
मोगरेनी ने कहा कि युरोपीय संघ , जेसीपीओए के पूर्ण व प्रभावी पालन पर प्रतिबद्ध है और जब तक ईरान अपने परमाणु वचनों का पालन करेगा, युरोपीय संघ इस समझौते का पालन करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस समझौते की सुरक्षा परिषद ने पुष्टि की है इस लिए विश्व समुदाय को आशा है कि समझौते के सभी पक्ष इसका पालन करेंगे।
युरोपीय संघ में विदेशी मामलों की प्रभारी फेड्रीका मोगरेनी ने कहा कि ईरान के साथ व्यापारिक संबंधों को सामान्य बनाना, समझौते का अटूट भाग है और यह विश्व समुदाय का कर्तव्य भी है।
याद रहे अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पिओ ने सोमवार को अपने एक बयान में ईरान के विरुद्ध अमरीका के पुराने दावों को दोहराते हुए जेसीपीओए समझौते से निकलने के बाद अमरीकी रणनीति की घोषणा की और परमाणु कार्यक्रम में ईरान पर धोखा देने का लगाते हुए कहा कि अमरीका अब जेसीपीओए से निकल चुका है और अपने घटकों के सहयोग से ईरान को मध्य पूर्व पर वर्चस्व जमाने से रोकेगा। (Q.A.)