अमेरिका के साथ परमाणु सहकारिता रोक दी गयीः लावरोफ़
रूस ने कहा है कि अमेरिका के साथ परमाणु सहकारिता स्थगित कर दी गयी है।
रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ ने अमेरिका के पूर्व ऊर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनिज़ से भेंट में कहा है कि रूस और अमेरिका के बीच शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा की सहकारिता के संबंध में वर्ष 2013 में एक समझौता हुआ था परंतु खेद के साथ कहना पड़ता है कि विभिन्न कारणों से इस समझौते पर क्रियान्वयन को रोक दिया गया है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि इन कारणों का संबंध रूस से नहीं है।
अर्नेस्ट मोनिज़ ने भी इस भेंट में आशा जताई कि अमेरिका और रूस अपने बीच होने वाली सहकारिता को फिर से आरंभ करेंगे।
ज्ञात रहे कि अमेरिका और रूस के संबंध इस समय काफी तनावपूर्ण हैं और जब से यह दावा किया गया है कि रूस ने अमेरिका में 2016 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में हस्तक्षेप किया है तब से इन तनावों में और वृद्धि हो गयी है। MM