उत्तर कोरिया के नेता ट्रम्प से मिलने के लिए सिंगापुर रवाना
https://parstoday.ir/hi/news/world-i64602-उत्तर_कोरिया_के_नेता_ट्रम्प_से_मिलने_के_लिए_सिंगापुर_रवाना
उत्तर कोरिया और अमेरिकी नेताओं ने घोषणा की है कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार उनकी भेंट सिंगापुर में 12 जून को होगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १०, २०१८ ११:३७ Asia/Kolkata
  • उत्तर कोरिया के नेता ट्रम्प से मिलने के लिए सिंगापुर रवाना

उत्तर कोरिया और अमेरिकी नेताओं ने घोषणा की है कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार उनकी भेंट सिंगापुर में 12 जून को होगी।

कुछ सूत्रों ने सूचना दी है कि उत्तर कोरिया के नेता सिंगापुर पहुंच रहे हैं ताकि वहां पर वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात कर सकें। आशा है कि उत्तर कोरिया के नेता ट्रम्प से मुलाकात से एक दिन पहले सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग से भेंटवार्ता करेंगे।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी कनाडा में गुट 7 के नेताओं की बैठक में भाग लेने के बाद सिंगापुर रवाना हो जायेंगे परंतु गत रात्रि उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन तूर्डो के साथ गहन मतभेद के कारण वहां से चले गये।

उत्तर कोरिया और अमेरिकी नेताओं ने घोषणा की है कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार उनकी भेंट सिंगापुर में 12 जून को होगी। इससे पहले दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल कई बार एक दूसरे से मुलाकात कर चुके हैं।

दोनों देशों के नेताओं के मध्य वार्ता का एक महत्वपूर्ण बिन्दु उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण का विषय होगा। MM