बिन लादेन का ड्राइवर लीबिया में पकड़ा गया
अल-क़ायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन का ड्राइवर अबू सुफ़ियान लीबिया में गिरफ़्तार हो गया है।
अल-अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, लीबिया के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी का कहना है, अबू सुफ़ियान को तकफ़ीरी आतंकवादियों के एक ठिकाने पर छापा मारी की कार्यवाही के दौरान धर दबोचा गया।
सूत्रों का कहना है कि अबू सुफ़ियान को उस समय पकड़ा गया, जब आतंकवादियों के पास गोला बारूद ख़त्म हो गया।
लीबियाई सैनिकों और अल-क़ायदा के सरग़ना के साथियों के बीच कई राउंड की फ़ायरिंग के बाद ही अबू सुफ़ियान को पकड़ना संभव हो सका।
अबू सुफ़ियान एक ख़ूंख़ार आतंकवादी है, जिस पर ओसामा बिन लादेन को बहुत विश्वास था।
लीबियाई मूल का अबू सुफ़ियान, 80 के दशक में चरमपंथी विचारधारा वहाबियत के निकट पहुंचा और फिर वह अपनी सामान्य ज़िंदगी छोड़कर अल-क़ायदा जैसे ख़ूंख़ार आतंकवादी गुट के साथ जुड़ गया।
अल-क़ायदा में सदस्यता लेने के बाद वह सूडान के रास्ते अफ़ग़ानिस्तान पहुंचा, जहां उसे अमरीकी सैनिकों द्वारा ट्रेनिंग कैम्पों में आतंकवादी कार्यवाहियों के लिए ट्रेनिंग दी गई। msm